सरायकेला खरसावां : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग ऊषा मोड़ के पास एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। जिसमें चालक समेत ऑटो पर सवार दो महिला स्वास्थ्य कर्मी रीना कुमारी और शशिलता देवी घायल हो गई। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची गम्हरिया पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं स्थानीय लोगों के प्रयास से पलटे हुए ऑटो को सीधा कर अन्य सवार यात्रियों को भी सकुशल बाहर निकाला गया।