सरायकेला खरसावां : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जिलिंगगोड़ा चेक डैम में नहाने के दौरान दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई है। डूबे दोनों छात्र अपने 6 मित्रों के साथ यहां नहाने पहुंचे थे तभी गहरे पानी में दोनों की डूबने से मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से डूबे दोनों छात्र के शव को बाहर निकाला गया। मृत छात्रों की पहचान जमशेदपुर के रहने वाले 18 वर्षीय शोभित सिंह और 17 वर्षीय सृजन कुमार के रुप में की गई हैं।
घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर निकले थे दोनों
मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्र अपने घर से क्रिकेट खेलने की बात कहकर सुबह 6 बजे निकले थे। लेकिन मृत दोनों छात्र जिलिंगगोड़ा चेक डैम नहाने चले गए जहां डूबने से इन दोनों की मौत हो गई।
नहाने के दौरान फिसल गया पैर
बताया जाता है कि डैम में नहाने के दौरान शोभित का पैर फिसल गया और वह डूबने लगा। इस बीच सृजन ने उसे डूबता देख डैम में छलांग लगा दी। जहां शोभित को बचाने के चक्कर में सृजन भी डूब गया। इधर घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनों शव को बाहर निकाला गया है और सरायकेला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मृत छात्र के परिजन मौके पर पहुँचे। वहीं दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।