sex racket exposed: सीतामढ़ी में ऑर्केस्ट्रा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा है. गुरुवार को पुलिस ने एक घर से सेक्स रैकेट में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में इनमें एक नाबालिग, तीन युवती और मकान मालिक चंदन शाह शामिल है. मामला मेहसौल के बसवरिया सुंदर नगर का है. पुलिस सिविल ड्रेस में ग्राहक बन रेड मारने पहुंची थी. एक एनजीओ ने वहां चल रहे सेक्स रैकेट की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना के बाद, एसपी ने डीएसपी मुख्यालय राकेश रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. टीम में नगर, बाजपट्टी और डुमरा बाजपट्टी और डुमरा थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. गिरफ्तार युवतियों ने बताया कि सेक्स रैकेट का संचालक पुनौरा का है. पुलिस ने सेक्स रैकेट के संचालक के घर पर भी दबिस दी. लेकिन, छापेमारी की भनक लगते ही वो फरार हो गया.