- एसआईएस में अधिकारी सेवा (GTO-40 बैच) की तृतीय चरण की परीक्षा 25 जुलाई को
एशिया महाद्वीप की विश्व स्तरीय एसआईएस ग्रुप के द्वारा दिनांक 25 जुलाई और 2025 को झारखंड के सभी जिलों के स्नातक युवाओं के लिए लिखित परीक्षा के लिए सुरक्षा अधिकारी कैडर के पदों पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी जोनल कमांडेंट रमेश कुमार जसवाल ने दी है कि झारखंड राज्य के ग्रामीण और शहरी युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है और ये परीक्षा इस वर्ष की तृतीय चरण की परीक्षा है। यह परीक्षा झारखंड के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी, जिसमें 650 पदों को भरी जायेगी और युवाओं को चयन करके स्थाई अधिकारी सेवा की नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
- क्या मिलेगा वेतन और क्या क्या मिलेगी सुविधाएं
रमेश कुमार जसवाल ने जानकारी देते हुऐ बताया कि युवाओं को शुरुआत में सालाना 3 लाख 50 हजार का पैकेज दिया जाएगा, जो प्रशिक्षण के दौरान प्रारंभिक दिन से ही मिलना शुरू हो जाएगा। इनकी तैनाती जहां पर होगी, राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम एक्ट 1984 के अंतर्गत अन्य भत्ता, सरकारी पेंशन, विधवा पेंशन पीएफ, ग्रेच्युटी, ईएसआई, ग्रुप इंश्योरेंस, बोनस, मेडिक्लेम, दो बच्चों को आईपीएस देहरादून में पढ़ाने की व्यवस्था, (ESOP) एम्प्लॉय स्टॉक ऑप्शन स्कीम के तहत शेयर का वितरण तथा स्थानांतरण के दौरान यात्रा भत्ता, रियायती आवास एवं रियायती मेस की सुविधा दी जाती है।
- कहां कहां होगी आधिकारी सेवा की पदस्थापना
एसआईएस के मुख्य कार्य स्थल, लाल किला, कुतुब मीनार, फतेहपुर सीकरी, खजुराहो, सांची स्तूप, स्टेट बैंक एटीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा, बिरला ग्रुप, हिंडालको, विप्रो, भारतीय पुरातत्व विभाग के स्मारक, एयरपोर्ट, टोल टैक्स, टाटा, बिरला, जिंदल, एम्स, मेट्रो, होटल, आई सैक्टर, कॉरपोरेट सैक्टर, एयरपोर्ट, जेएसडब्ल्यू प्लांट इत्यादि जगहों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
- आधिकारी सेवा में नियुक्ति के लिए क्या क्या मापदंड होंगे
भर्ती से संबंधित जानकारी देते हुए एसआईएस के जोनल कमांडर रमेश कुमार जसवाल ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी कैडर (अधिकारी सेवा) में नियुक्त होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रैजुएट पास एवं 165.5 सेंटीमीटर हाइट और 21 वर्ष से 37 वर्ष उम्र तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है।
- कहां-कहां होंगे परीक्षा केंद्र
झारखंड के विभिन्न जगहों पर परीक्षा केंद्र चयन किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं-
1. एसआईएस लिमिटेड रांची: 504 पैंटालून मॉल डांगरा टोली लालपुर रांची
2. एसआईएस लिमिटेड बोकारो: प्लॉट नंबर 392 कोऑपरेटिव कॉलोनी बोकारो।
3. एसआईएस लिमिटेड डाल्टनगंज: SBI,ADB , बैंक नियर ओवर ब्रिज जैलहाता रोड डाल्टनगंज।
4. एसआईएस लिमिटेड धनबाद: Shop no 9 , कमर्शियल प्लेस अपार्टमेंट्स कौशल्याकानन धईया
5. एसआईएस लिमिटेड कोऑपरेटिव कॉलोनी NH 33 रांची पटना रोड हजारीबाग
6. एसआईएस लिमिटेड 2nd फ्लोर दास कंपलेक्स कोर्ट रोड देवघर
7. एसआईएस लिमिटेड मारवाह मेंशन,आउटर सर्किल रोड नियर कांतिलाल हॉस्पिटल बिष्टुपुर।
8. एसआईएस लिमिटेड: 2nd फ्लोर मेघराज टावर,टाटा कांड्रा मैन रोड गम्हरिया सरायकेला खरसावां
9. एसआईएस कैंप गढ़वा: SIS ट्रेनिंग सेंटर बेलचांपा नियर गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन रेहला पलामू
10. बगुला बस्ती: SIS ट्रेनिंग सेंटर धनबाद नियर कुमार बी एड कॉलेज पंचरुखी धनबाद
11. कोलाबीरा: SIS ट्रेनिंग सेंटर प्लॉट नंबर 325 मैन रोड गम्हरिया सरायकेला नियर कोलावीरा सरकारी स्कूल गम्हरिया
अधिक जानकारी के लिए एसआईएस की आधिकारिक वेबसाइट www.sisindia.com से भी फार्म ऑनलाईन ले सकते हैं
या 7903742868, 8219591494 पर संपर्क कर सकते हैं।