झारखंड के पलामू जिले के पांकी में शिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाने पर विवाद हुआ. जिसके बाद दो पक्षों के लोग भीड़ गए. पत्थरबाजी और आगजनी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस लोगों को समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है. स्थिति सामान्य करने के लिये सौ से ज्यादा जवानों को लगाया गया है. रतहसी, पिपराटांड, लेस्लीगंज समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. एसपी समेत वरीय पदाधिकारी भी हालात पर नजर रखे हुए हैं. एहतियातन इलाके में धारा-144 लागू कर दी गई है
बताया जा रहा है की महाशिवरात्रि को लेकर तोरण द्वार बनाने पर दो पक्ष भिड़ गए, मंगलवार से ही तनातनी चल रही थी, बुधवार को ये हिंसक हो गई, तोनों तरफ से पत्थरबाजी होने लगी. जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए, कई पुलिसकर्मियों को भी चोट लगने की खबर है. सभी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है.