रांचीः झारखंड में रामनवमी के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जायेंगे. राजधानी रांची समेत सभी 24 जिलों में 6790 अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. सुरक्षा बलों में सशस्त्र बल और लाठी बल के फोर्स शामिल है. 27 मार्च तक सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त कर दिया जायेगा. पुलिस बल को हथियार, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर और लाइट किट दिया जायेगा. हर साल सांप्रदायिक तनाव और सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती होती है. रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, कोडरमा और चतरा में रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की जायेगी.
झारखंड में रामनवमी को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती जाती है. रामनवमी के अवसर पर डीजे पर लगी रोक और कई जगहों पर धारा 144 लागू करने के राज्य सरकार के निर्देश का पुरजोर विरोध हो रहा है. एक तरफ झारखंड विधानसभा में इसको लेकर बवाल मचा है. वहीं, स्थानीय लोग भी अनशन पर बैठे हैं. पलामू के पांकी बाजार में महा शिवरात्रि पर तोरण द्वार लगाने को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया था. इसे देखते हुए पलामू में अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती होगी.