रांची. खुटी जिले में हुए मनरेगा घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने आज रांची में ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया है। पूजा सिंघल ने जज पीके शर्मा के कोर्ट में सरेंडर किया है। सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत पर वह बाहर थी। आज जमानत अवधि पूरी होने के बाद ईडी कोर्ट में सरेंडर किया है। जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है।
पूजा सिंघल को यह अंतरिम जमानत मेडिकल ग्राउंड पर मिली थी । पूजा सिंघल ने याचिका में कहा था कि उनकी बीमार बेटी को उनकी देखभाल की जरूरत है। पूजा सिंघल ने स्थायी जमानत के लिए भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उस पर गुरुवार को सुनवाई होगी।