केपटाउन: ICC के महिला विश्वकप टी-20 के सेमीफाइनल में आज टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है. ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर मैच से बाहर हो गई हैं. तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. दोनों बीमार चल रही हैं. ऐसे में स्मृति मंधाना को कप्तानी करनी पड़ेगी. चार मैचों में सिर्फ 66 रन बनाने वाली हरमनप्रीत अगर बाहर होती हैं तो उनकी जगह हरलीन देओल को टीम में लाया जा सकता है. वहीं पूजा की जगह टीम में स्नेह राणा को जोड़ा गया है, जो विश्व कप टीम में रिज़र्व के तौर पर शामिल हैं
आंकड़ों में कंगारु टीम भारी
ग्रुप वन में कंगारु टीम अपने सारे 4 लीग मैच जीत कर अंक तालिका में पहले स्थान पर थी. वहीं भारत को ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड के खिलाफ एक हार का सामना करना पड़ा था. दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो इनके बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में 4 ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, एक टाई रहा है जिसे भारत ने सुपर ओवर में जीता था. वहीं पूरे मैचेज की बात कि जाए तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 टी-20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से कंगारु टीम ने 22 और भारत ने 7 जीते हैं. एक टाई रहा है.