दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 61 रन बना लिये हैं. इस तरह उसके दूसरी पारी 62 रनों की बढ़त मिल चुकी है. इसे से पहले टीम इंडिया की पहली पारी 262 रनों पर खत्म हुई. यानी कंगारुओं को पहली पारी में एक रन की लीड मिली है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नॉथन लायन ने कहर बरपाया है. और 5 भारतीय बल्लेबाजों को प्वेलियन का रास्ता दिखाया. लायन ने सबसे पहले 17 के स्कोर पर केएल राहुल को आउट किया उस समय भारत का स्कोर 46 रन था. उसके 6 रन के बाद 32 के स्कोर पर रोहित शर्मा भी लायन का शिकार बने. टीम का स्कोर एक रन ही बढ़ा था कि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे पुजारा भी शून्य पर ही चलते बने. सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में शामिल किये गए श्रेयस अय्यर भी ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके और 4 बनाकर लायन का चौथा शिकार बने. कोहली भी 44 रन बनाकर चलते बने, 135 रनों तक टीम के 7 बल्लेबाज आउट हो चुके थे.
टेल ने फिर दिखाया अपना दम
एक बार फिर निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला, अक्षर पटेल (74) और आर अश्विन (37) ने आठवें विकेट के लिये 114 रनों की साझेदारी निभाई. टीम का स्कोर जब 253 था तो अश्विन और इसे 6 रन बाद पटेल आउट हो गए. मेहमान टीम की तरफ से लायन को 5, मर्फी और मैथ्यू कुनमन को 2-2 विकेट मिले, नॉथन लायन ने भारत के खिलाफ 24 मैचों में अपने सौ टेस्ट विकेट पूरे कर लिये हैं.
पहले पांच से ज्यादा अंतिम पांच का स्कोर
इस सीरीज में अबतक भारतीय बल्लेबाजों में पहले पांच से ज्यादा रन अंतिम पांच बल्लेबाजों ने बनाए हैं. पहले पांच बल्लेबाजों ने 29 तो बाद के पांच बैट्समैन ने 50 से अधिक के औसत से रन जोड़े हैं.
सौवें टेस्ट में पुजारा का जीरो
सौवें टेस्ट में शून्य पर आउट होने वाले चेतेश्वर पुजारा भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्लेबाज बने हैं. सौवें टेस्ट में सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर आउट हुए थे. उनके अलावा एलन बॉर्डर ऑस्ट्रेलिया, कोर्टनी वॉल्श वेस्टइंडीज, मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया, स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड, ब्रेंडन मैकुलम न्यूजीलैंड, एलेस्टेयर कुक इंग्लैंड शामिल हैं. इस तरह अब तक आठ क्रिकेटर सौवें टेस्ट में जीरो पर आउट हुए हैं.