महिला विश्वकप टी-20 में ग्रुप दो के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज की महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया. विश्वकप में भारत की ये लगातार दूसरी जीत है. कैपटॉन में खेले गए मुकाबले में इंडीज को महिलाओं ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. खराब शुरुआत के बाद दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 118 रन बनाए. जवाब में भारतीय महिलाओं ने अच्छी शुरुआत की लेकिन फिर तीन विकेट लगातार गिरने से संकट में आ गईं, मौके पर कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने मोर्चा संभाला और 72 रनों की शानदार पार्टनरशिप से टीम इंडिया को 11 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी. 15 रन देकर 3 विकेट झटकने वाली दीप्ति शर्मा को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया अब भारत का अगला मुकाबला 18 फरवरी को इंग्लैंड की महिला टीम के साथ होगा.