शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर पठान का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म रिलीज के 20 दिन बीत चुके हैं लेकिन फिल्म का कलेक्शन ताबड़तोड़ चल रहा है. फिल्म ने भारतीय मार्केट में पांच सौ करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है. वहीं ओवरसीज में ये 4 सौ करोड़ के करीब है. यानी दोनों को जोड़ दें तो पठान का कलेक्शन हजार करोड़ के पास पहुंच गया है. जो किसी भी हिन्दी फिल्म की ऑरिजनल लैंग्वेज में अबतक की सबसे बड़ी कमाई है.
दंगल, केजीएफ-2, कश्मीर फाइल्स और कई फिल्मों को पछाड़ चुकी पठान अब बाहुबली-2 को टक्कर देने के करीब पहुंच गया है. मंगलवार को भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10 करोड़ के पार रहा. वैलेंटाइन डे को देखते हुए इसमें और बढ़ोत्तरी की उम्मीद है. अब 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज होने वाली. जिसके प्रमोशन में फिल्म की कास्ट लगी हुई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की क्या ‘शहजादा’ ‘पठान’ की रफ्तार रोकने में कामयाब रहेगा. या बादशाह खान की पठानी रफ्तार यूं ही चलती रहेगी.