विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया
समाहरणालय गढ़वा के सभागार में उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता में गढ़वा जिला में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास योजनाओं एवं विभिन्न विषयों की उपायुक्त ने गहन समीक्षा किया। बैठक में मुख्य रूप से निर्वाचन, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग अंतर्गत योजनाएं, पंचायती राज, मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण।
प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, लखपति महिला योजना, कल्याण समेत अन्य विषयों एवं विभागों पर एक-एक कर प्राप्त प्रतिवेदन एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्यों की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
योजनाओं की एक एक कर समीक्षा किया
बैठक में मनरेगा, आधार सीडिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना समेत अन्य योजनाओं की एक एक कर समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं की वर्तमान स्थिति एवं आगे के कार्यप्रणाली को लेकर योजनाबद्ध तरीके से बेहतर कार्य करने हेतु निर्देश दिया। मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एंप्लॉयमेंट जेनरेशन, 100 डेज एंप्लॉयमेंट, लंबित योजनाएं, एरिया मॉनिटरिंग, आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण, आधार एंट्री, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, स्कीम कंप्लीशन समेत अन्य की बारी बारी से समीक्षा किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की समीक्षा कर उपायुक्त ने लंबित निर्माणाधीन आवास निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उक्त योजना के तहत लगाए गए वृक्ष की अच्छे से देखभाल करने का निर्देश दिया। वीर शहिद पोटो हो खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान निर्माण की भी उपायुक्त ने गहन समीक्षा कर संचालित योजनाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने वैसे प्रखंड/पंचायत जहां खेल मैदान के लिए बड़े पैमाने पर भूमि उपलब्ध नही है वहां भी छोटी भूमि चिन्हित कर खेल मैदान बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का संचालन की जानकारी लिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी विद्यालय का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। छात्रवृत्ति योजना का लाभ छात्र छात्राओं को देने हेतु अधिक अधिक आवेदन जनरेट का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने विभिन्न विद्यालय संग बैठक कर आवेदन जेनरेट करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया। निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण एवं अन्य की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया गया।