रांचीः झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया है. जिसमें, सरकार की उपलब्धियां गिनायी गयी है.
- झारखंड में अपनी सेवा देने वाले मीडिया प्रतिनिधियों/पत्रकारों को ग्रुप चिकित्सीय एवं व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उपलब्ध कराने के लिए झारखंड पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना का संचालन राज्य सरकार ने किया है.
- सरकार ने रांची विश्वविद्यालय एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के समन्वय से खांची रेडियो नामक सामुदायिक रेडियो स्टेशन की स्थापना की गयी है. जिसके माध्यम से ग्रामीण जनता को लोक भाषा में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकारी योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है.
- पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. जिसका उदाहरण है अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रांची प्रेस क्लब भवन का निर्माण. इसके अलावे देवघर में प्रेस क्लब का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. धनबाद में भी प्रेस क्लब का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इन भवनों से राज्य ही नहीं, बल्कि देश के अन्य पत्रकार/मीडियाकर्मी भी लाभाविंत होंगे. विभाग ने झारंखड के पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देशय से पत्रकार सम्मान पेंशन योजना लागू किया है. इस योजना के अंतर्गत आने वाले पत्रकारों को सेवानिवृति के बाद या मृत्युपरांत पेंशन देने की व्यवस्था की गयी है.
- सरकार ने सोलर पॉलिसी, सर्वजन पेंशन योजना, सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना एवं आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया है.
- सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों एवं योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राज्य के सभी जिलों से स्थापित फिक्सड एलईडी के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं सरकार द्वारा किये गये कार्यों की सूचना जनता तक पहुंचायी गयी है.