झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत नौ आरोपियों को बड़ी राहत दी है. मामले में दोनों सांसदों के अलावे सांसद कपिल मिश्रा, एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप ढिंगरा और पायलट समेत नौ आरोपियों के खिलाफ देवघर के कुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले को निरस्त करने का आदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी ने दिया. निशिकांत दुबे के अधिवक्ता प्रशांत पल्लव और अधिवक्ता पार्थ जालान ने पक्ष रखा. उन्होंने बताया कि सूर्यास्त का समय छह बजकर तीन मिनट था. नियम के मुताबिक सूर्यास्त के आधे घंटे बाद तक फ्लाइट उड़ान भर सकती है. चार्टर प्लेन ने छह बजकर 17 मिनट पर उड़ान भरी थी. जबकि, प्लेन छह बजकर 33 मिनट तक उड़ाया जा सकता था.