रांची. सरहुल शोभायात्रा को लेकर 24 मार्च को दिन में 2 बजे से जुलूस की वापसी तक विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पावर कट होगी। इसको लेकर सभी इंजीनियरों को निर्देश जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मेन रोड, लालपुर, हरमू, बरियातू, रातू रोड, अरगोड़ा, सिरम टोली, बहु बाजार, अपर बाजार, कोकर, मोरहाबादी व आसपास के क्षेत्रों में पावर कट रहेगी। जुलूस निकलने और वापसी तक थाने के अनुमति से पावर कट और पावर बहाल करने का काम किया जाएगा।