रांची में सुबह 11:30 बजे से रांची के बड़े इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार यह मेगा शटडाउन शाम तकरीबन चार बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद बिजली बहाल कर दी जाएगी। हालांकि बिजली विभाग ने नामकुम ग्रिड से जुड़े शहर के दक्षिण-पूर्व हिस्सों में आंशिक आपूर्ति करने का दावा किया है।
जानकारी के अनुसार शहरी इलाके में बिजली की सप्लाई में हटिया-1 के 50 एमवीए के ट्रांसफार्मर नंबर-2 और 3 से सप्लाई पूरी तरह से ठप रहेगी। आपूर्ति को लेकर जेवीबीएनएल के उप महाप्रबंधक राजीव प्रसाद ने विशेष निर्देश दिए हैं। आपातकालीन स्थिति के लिए उन्होंने पत्र लिख कर सिकिदरी हाइड्रोलिक पॉवर प्लांट को चलाने का आग्रह किया गया है। यहां से मिलनेवाली बिजली से नामकुम ग्रिड के जरिये शहर के कुछ हिस्सों में पावर सप्लाई हो सकेगी। अगर यहां से बिजली नहीं मिली, तो राजधानी में 80 मेगावाट बिजली की किल्लत हो सकती है।
इन इलाकों में कटेगी बिजली
- हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सबस्टेशन बेड़ो, ब्राम्बे, रातू से जुड़े रिंग रोड और शहर का बाहरी इलाका जुड़ा हुआ है। यहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी।
- हटिया ग्रिड से जुड़े 33 केवी सबस्टेशन टाटीसिलवे, धुर्वा, कांके, हरमू से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रह सकती है।
- नामकुम ग्रिड से जुड़े 33 केवी सबस्टेशन कोकर रूलर, कोकर अर्बन, टाटीसिलवे, विकास, आरएमसीएच, चुटिया, नामकुम, कुसई, खेलगांव में भी बिजली कटी रहेगी।