रांची: सोमवार से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरु हो रहा है. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हैं. विधानसभा सत्र, जी-20 की मीटिंग और त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने नया विधानसभा में पुलिसकर्मियों को ब्रीफिंग की गई, जिसमें एसपी नौशाद आलम, एसडीएम दीपक दुबे मौजूद थे.
प्रशासन के सामने दोहरी चुनौती
बजट सत्र के दौरान ही 2 और 3 मार्च को रांची में जी-20 की बैठक भी होने वाली है, ऐसे में पुलिस के सामने सुरक्षा को लेकर दोहरी चुनौती है. बजट सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे इसके लिये पूरे परिसर में चार लेयर सुरक्षा चक्र की व्यवस्था की गई है. पांच सौ जवानों की तैनाती, 20 इंस्पेक्टर, 10 डीएसपी रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.विधानसभा के आसपास कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी रहेगी. सत्र के दौरान कई तरह के धरना प्रदर्शन भी होते हैं. इसको देखते हुए विशेष रणनीति बनाई गई है.
ये भी पढ़ें झारखंड : 1 हजार साल पुराना किला, दीवारों पर छिपे हैं कई रहस्य