Desk. उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने अपहरण के इस मामले में अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी पाया है। कोर्ट ने तीनों पर एक-एक लाख का जुर्माना भी लगाया। वहीं अतीक के भाई अशरफ समेत सात को बरी कर दिया।