पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आयी है। पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने फर्जीवाड़े गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा है। ये गिरोह सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था। पुलिस ने इसके पास से कई सामान भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।
गिरोह के पास से रिकॉर्ड जब्त
इस बाबत पटना के सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि ये लोग विभिन्न सरकारी सेवाओं में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करता था और लोगों से पैसा भी वसूलता था। पकड़े गए सदस्यों में दो नवादा के जबकि एक नालंदा का रहने वाला है। गिरोह के पास से रिकॉर्ड जब्त किया गया है। जिसमें कई कैंडिडेट से 50 हज़ार से लेकर 1 लाख रुपये तक की वसूली के प्रमाण मिले हैं।
गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही पुलिस
सिटी एसपी संदीप सिंह ने कहा कि यह गिरोह एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर स्कॉलर की मदद से एग्जाम में अपने आदमियों को बैठाया करता था। फिलहाल गिरोह के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और इस गिरोह में शामिल सभी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है।