गुमला. जिले में तालाब में नहाने के दौरान में तीन स्कूली छात्राओं की डूबने से मौत हो गयी। इसकी जानकारी मिलने के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। घटना गुमला थाना क्षेत्र के असनी नवाटोली गांव की है। मृतका की पहचान मोनिका कुमारी, अनीमा कुमारी और सरोज कुमारी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को महावीर जयंती को लेकर स्कूलों में छुट्टी थी। छुट्टी की वजह से नवाटोली की तीन स्कूली बच्चियां गांव के ही तालाब में नहाने गयी थी। इसी दौरान तालाब में डूबने से तीनों की मौत हो गयी। बाद में लोगों ने शवों को तालाब से बाहर निकाला। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया।