आज समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय द्वारा 14 जनवरी, 8th Armed Forces Veterans Day के अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों को माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ हीं सभी का हौसला अफजाई करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मनित किए गए
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मनित किए गए भूतपूर्व सैनिकों में मुख्य रूप से जुगल किशोर तिवारी, सुदामा प्रजापति, देवेंद्र नाथ शुक्ला, प्रभु दास टोप्पो, अशोक लाल बखला, अमर राय, पीएनएन दुबे, रामविलास प्रसाद, राजेंद्र शुक्ला सहित 29 भूतपूर्व सैनिक शामिल हुए।
सम्मानित किया गया
सभी भूतपूर्व सैनिकों को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा माल्यार्पण के साथ अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखण्ड राँची से प्राप्त पत्र के आलोक में आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।