बोकारो के चंदनकियारी के सिलफोर पंचायत के रहने वाले अग्निवीर अर्जुन महतो को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “परमात्मा वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे।” कल्पना सोरेन ने भी अर्जुन महतो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बोकारो के वीर सपूत अग्निवीर अर्जुन महतो के शहीद होने की दुखद खबर ने हृदय को व्यथित कर दिया। परमात्मा से प्रार्थना है कि वीर शहीद की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।”
झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नवनिर्वाचित विधायक जयराम कुमार महतो चंदनकियारी पहुंचे और शहीद के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए कहा कि अर्जुन महतो की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। जयराम महतो ने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और उनकी हर जरूरत का ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने भी शहीद अर्जुन महतो को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। शहीद के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने शहीद के बलिदान को नमन किया। शहीद अर्जुन महतो की शहादत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है और लोग उनके परिवार के साथ खड़े हैं।