मुजफ्फरपुर : अपने भाभी के भाई की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवती ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। सिविल सेवा की तैयारी कर रही भाभी की ननद ने कहा कि वह प्यार में पागल हो गया गया है। वह मुझे गोली मार देगा और खुद को भी गोली से उड़ा लेगा। मामला मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र का है।
युवती ने बताई कि हम दूसरे राज्य में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं लेकिन उसके कारण पढ़ाई छोड़कर घर वापस लौटना पड़ा। युवती ने पुलिस को रोते हुए बताया कि आरोपी युवक उसे आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी भी देता है। तस्वीर वायरल नहीं करने का मुझसे दो लाख रुपए की मांग भी कर रहा है। साथ ही धमकी दे रहा है कि घर पर आकर उसे गोली मार देगा और खुद को भी गोली से उड़ा लेगा। इस मामले पर नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत दर्ज कर ली गयी है। उसके बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही आरोपी को दबोच लिया जाएगा।
लड़के की धमकी से भयभीत पूरा परिवार
अपने भाई और भाभी के साथ नगर थाना पहुंची छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि वह पूरे परिवार को फंसा देने की धमकी भी देता है। आरोपित युवक मोतिहारी के फेनहारा इलाके का रहने वाला है। वह उससे दूर रहना चाहती है पर युवक पीछा नहीं छोड़ रहा है। पूरा परिवार इससे भयभीत है। हमलोगों को डर है कि वह लड़का सही में कुछ कर न दे।
पहले आरोपी युवक से युवती करती थी प्यार
पीड़ित छात्रा ने नगर थाना में जो आवेदन दिया है उसमें पुलिस को बताया है कि आरोपी भाभी का रिश्तेदार है। इसी वजह से वह उससे बातचीत करती थी। दोनों के बीच पहले मोबाइल पर बातें होती थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। प्यार में दोनों काफी करीब आ गए। इसी बीच आरोपी ने आपत्तिजनक तस्वीर बना ली। अब लड़का शादी की जिद पर अड़ा है। लड़की उससे शादी नहीं करना चाहती है तो वह अनाप शनाप धमकी दे रहा है।
मोतिहारी का रहने वाला है आरोपी युवक
लड़की ने कहा कि वह दूसरे राज्य में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है। वह अभी कैरियर बनाना चाहती है। इसलिए शादी नहीं कर सकती। लेकिन लड़का शादी करने की जिद पर अड़ा है और तस्वीर दिखाकर ब्लैकमेल कर लिया है। उसने बताया कि आरोपित युवक मोतिहारी में रहता है और चाट कॉर्नर चलाता है। फोटो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेलिंग कर रहा है। इस मामले में मुजफ्फरपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दिया है, कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।










