रामगढ़ : जिले के पतरातू थाना क्षेत्र में सोमवार की रात सड़क पर पैदल जा रहे सीआईएसएफ के दो कांस्टेबल को एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चालक ने वाहन को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर सिपाहियों के साथ पहुंचे पतरातू थाना प्रभारी ने दोनों को पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
केरल के रहने वाले थे दोनों जवान
थाना प्रभारी के मुताबिक यह हादसा पीटीपीएस के पथ संख्या चार के पास मुख्य सड़क पर हुआ। मृतकों की पहचान पीवीयूएनएल सीआईएसएफ यूनिट के कांस्टेबल धर्मपाल और अरविंद एम के रूप में हुई है। दोनों केरल के रहने वाले हैं। इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। इसके बाद सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट महेश पारवेल और कमांडेंट वीरेंद्र सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।