चतरा. रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद चतरा में दो पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है। चतरा एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लावालौंग थाना में तैनात एएसआई नागेश्वर पंडित समेत दो पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद मामले की जांच की गयी। जांच में सही पाए जाने के बाद एसपी ने देर शाम दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।