दिवंगत सिंगर सिद्धू मुसेवाला को झारंखड के पुलिस अधिकारी की तरफ से आतंकवादी कहने पर बवाल हुआ है। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। अब सिद्दू मूसेवाला को आंतकवादी कहने वाले झारखंड पुलिस के अधिकारी ने माफी मांगी है।
बाइक पर सिद्धू मूसेवाला का स्टीकर लगा था
दरअसल, झारखंड के जमशेदपुर में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी ने बाइक पर दो सवारों युवको को रोका था. ये दोनों बिना हेलमेट पहने हुए थे और बाइक पर सिद्धू मूसेवाला का स्टीकर लगा था. इस पर अधिकारी ने कहा था कि एक तो आपके पास हेलमेट नहीं है, दूसरा आपकी बाइक पर आतंकवादी का स्टीकर लगा हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया था.
वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल
विभिन्न माध्यमों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने झारखंड पुलिस के खिलाफ गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया। बढ़ता विरोध देख झारखंड पुलिस के SHO भूषण कुमार ने इस गलती के लिए माफी मांगी।
ह्यूमन मिस्टेक बता कर मांगी माफी
SHO भूषण कुमार ने अनजाने में हुई इस गलती के लिए सोशल मीडिया पर माफी मांगी है। भूषण कुमार का कहना है कि उन्होंने ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चला रखी है। इसी बीच स्पेशल नाके पर एक व्यक्ति को बिना हेलमेट आते देखा। बुलेट पर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर लगी थी। उन्हें सिद्धू मूसेवाला के बारे में अधिक पता नहीं था। जब वीडियो वायरल हुई तो उनके बारे में जानकारी हासिल की।
भूषण कुमार का कहना है कि यह एक बड़ी गलती उनसे हो गई। अनजाने में, इसे ह्यूमन मिस्टेक कह सकते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने जानकारी हासिल करनी शुरू की। पता चला कि वह देश के कई युवाओं के आइडियल हैं। पिछले साल उनका कत्ल कर दिया गया और परिवार इंसाफ के लिए लड़ रहा है, जिसके बाद उन्होंने इस गलती के लिए सिद्धू मूसेवाला के परिवार और फैंस से माफी मांगी है।










