पटना : विश्व हिंदू परिषद (VHP) के प्रांतीय अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल और आरएन सिंह बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बिहार में रामनवमी में हुए दंगे को लेकर बिहार सरकार पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केवल हिंदुओं पर ही कार्रवाई हो रही है। बिहार की पुलिस प्रशासन रामनवमी से पहले कई बातचीत का दौर चलता है, जिसमें शांति समिति की बैठक भी होती है। उसके बाद इसमें रूट निर्धारित किया जाता है।
दंगा को रोकने में सरकार नाकाम
वीएचपी के प्रांतीय अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल ने कहा कि यह सब कुछ होने के बाद भी बिहार शरीफ और सासाराम में दंगा हो जाता है। सरकार इसमें रोकने में नाकाम रहती है। जिला के जो दंडाधिकारी डीएम के निर्देश के बाद भी प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है इस दंगा का मूल कारण पीएफआई है।
VHP के प्रांतीय अध्यक्ष ने पीएफआई पर लगाया आरोप
कामेश्वर चौपाल ने पीएफआई पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहारशरीफ में इसके सदस्य नाम बदलकर और दंगा फैलाने का काम कर रहा है। ये सब पीएफआई के तरफ से हुआ है। जिसमें हिंदुओं को फंसाया जा रहा है। राज्यपाल से मुलाकात कर पूरे बात को अवगत कराया गया है और इस पर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई है।