चतरा : जिले में शादी समारोह में तमंचा चमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। धमकेदार महफिल में झूमते थिरकते मेहमानों की भीड़ और इस भीड़ के बीचों बीच तमंचे से धायं धायं चलते गोली ये वायरल वीडियो है चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोनिया पंचायत के नायकविगहा का है।
जहां अरुण सिंह के बेटी की शादी पर आर्केस्टा का प्रोग्राम हुआ था। जहां एक सिरफिरा युवक अचानक पिस्टल लहराने लगा और भरी महफिल में अपनी धौंस जमाने लगा। तभी ट्रिगर दबते ही पिस्टल की नली से गोली छूटी और आसमान की लहरों में गोली सैर करने लगी।
बिटिया के बियाह में जुटी मेहमानो के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट सजाया गया। और जब आर्केस्टा के कलाकार से जब भोजपुरी गाने बजाने लगे तो मेहमानों की टोली डिस्को डांस करने लगे तभी दूसरे मनचले पर ऐसा जोश चढ़ा की पॉकेट से पिस्टल निकली और भीड़ के सामने ही धायं से फायरिंग कर दिया। विवाह के मौके पर जुटी भीड़ को झूठी शान दिखाने के लिए किया गया। अब सिरफिरे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।









