आने वाले पांच दिनों के लिए झारखंड के मौसम में बदलाव आयेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. झारखंड में प्री मानसून एक्टिविटी की वजह से बारिश के आसार बढ़े हैं. बुधवार और गुरुवार को झारखंड के सेंट्रल और ईस्टर्न रीजन में गरज के साथ बारिश होने की आशंका जतायी गयी है. 16 मार्च को राज्य के सभी जिलों में मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश होगी. मौसम के बदलने से चार से पांच डिग्री टेंपरेचर में गिरावट हो सकती है.