रांची. भोजनावकाश के बाद सदन की द्वितीय पाली की कार्यवाही प्रारंभ होने के बाद बजट पर परिचर्चा का विपक्ष ने वाक आउट किया। विपक्ष का आरोप था कि प्रदीप यादव को सदन में बोलने का समय ज्यादा दिया गया, वहीं विपक्ष को बोलने का समय कम दिया गया। विपक्ष का कहना था कि सदन में स्पीकर महोदय भेदभाव कर रहे हैं। सदन में स्पीकर के लिए सभी बराबर होते हैं।
विपक्ष का कहना था कि स्पीकर ही सदन में बोलने का समय अलॉट करते हैं। विपक्षी विधायक सीपी सिंह ने आसन से पूछा कि प्रदीप यादव को किस दल के सदस्य के रूप में बोलने का समय दिया गया। यदि कांग्रेस के विधायक के रूप में दिया है तो 6 मिनट का समय और यदि जेवीएम के विधायक के रूप में दिया है तो jvm का विलय भाजपा में हो चुका है। यदि निर्दलीय के रूप में दिया है तो भी 3 मिनट से ज्यादा का समय अलॉट नहीं हो सकता है।
उन्होंने कहा कि वैसी स्थिति में यदि आसन इसकी अनुमति दे रहा है तो आसन द्वारा नाइंसाफी हो रहा है। इसलिए भाजपा ने सदन का वाक आउट किया।