रांची: किसान, जिसकी बात हर राजनीतिक दल करते हैं, इनके विकास के नाम पर बड़े-बड़े कसीदे पढ़े जाते हैं. लेकिन किसानों की दशा क्या है आप देख सकते हैं. इन दिनों रांची में टमाटर की भरपूर फसल हुई है. खुले बाजार में इसकी कीमत 5 रुपये तक गिर गई है. थोक में तो पूछिये ही मत, किसानों को खेतों से बाजार तक पहुंचने का खर्च भी टमाटर नहीं दिला पा रहा है. ऐसे में रातू के मखमंद्रो बाजार से निराश लौटे किसान ने मुर्गू नदी में फेंक दिया.
ये भी पढ़ें: कल पतरातू पहुंचेंगे G20 के मेहमान, खाने में मिलेंगे झारखंडी पकवान