फरवरी की 28 तारीख है यानी महीना का अंतिम दिन. जनवरी और मार्च महीने के 31-31 दिनों के बीच फरवरी 28 दिनों का होता है. लेकिन ये सवाल अक्सर हर किसी के मन में उठता है कि आखिर फरवरी का महीना 28 या 29 दिनों का क्यों होता है, क्यों तीन वर्ष 2 और एक साल 1 दिन कम होता है, क्या है इसे पीछे का गणित.
रोमन किंग न्यूमा पोम्पीलियस का हाथ
तो चलिये करते हैं इसे जानने की कोशिश. इसके पीछे रोमन किंग न्यूमा पोम्पीलियस का हाथ है. क्योंकि हम जो कैलेंडर इस्तेमाल करते हैं वो रोमन कैलेंडर पर आधारित है. पुराने रोमन कैलेंडर में एक साल में सिर्फ 10 महीने हुआ करते थे, जिसमें 304 दिन शामिल थे. लेकिन बाद में इसमें दो और महीने जोड़ दिए गए जिनका नाम जनवरी और फरवरी रखा गया. ऐसा करने से पूरा साल 12 महीने का हो गया.
पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा
इस कैलेंडर पर भी काफी विवाद भी हुआ क्योंकि इस कैलेंडर के अनुसार त्योहार सही समय पर नहीं आ पा रहे थे. इसके बाद इसमें काफी बदलाव किए गए. इस बदलाव में फरवरी महीने से 2 दिन कम कर दिए गए जिसके कारण साल में 365 दिन तय हो गए. यह कैलेंडर पृथ्वी और सूर्य की परिक्रमा के अनुसार बनाया गया था क्योंकि पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और 6 घंटे का समय लगता है. ऐसे में हर साल 6 घंटे एक्स्ट्रा बच जाते हैं जो 4 साल बाद 24 घंटे यानि एक दिन में बदल जाते हैं. इसी वजह से फरवरी के महीने में 28 या 29 दिन होते हैं.
मार्च से दिसंबर तक का होता था वर्ष
अब सवाल उठता है कि इस 28-29 दिनों के माह के लिये फरवरी को ही क्यों चुना गया. ऐसी कई कहानियां सदियों से फेमस हैं जिनके मुताबिक रोम के पहले शासक रोमुलुस के समय में ऐसा कैलेंडर था जो मार्च से शुरू होकर दिसंबर पर खत्म होता था. इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस समय दिसंबर की समाप्ति और मार्च के पहले के समय को कैसे गिना जाता था लेकिन यहां सर्दी के मौसम में खेती न हो पाने की वजह से इस समय का रोमन लोगों के लिए कोई महत्व नहीं था और इसे कैलेंडर का हिस्सा बनाना उन्होंने जरूरी नहीं समझा.
354 दिन लंबा होता था चंद्र वर्ष
रोम के दूसरे शासक, नुमा पोम्पिलियुस, ने कैलेंडर को ज्यादा सटीक बनाने का सोचा और इसे चांद के हिसाब से एक वर्ष पूरा करने का सोचा. उस समय हर चंद्र वर्ष 354 दिन लंबा होता था. नुमा ने कैलेंडर में दिसंबर के बाद जनवरी और फरवरी के महीने जोड़े ताकि बचे हुए दिनों की गिनती की जा सके. दोनों नए महीनों को 28 दिनों का बनाया गया क्योंकि चंद्र वर्ष के हिसाब से 56 दिन एक्स्ट्रा थे.