रांची में 5 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे पंचायत सचिवालय स्वंसेवक संघ के लागों पर हुए लाठीचार्ज मामले में अब सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने इसके बहाने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
क्या था मामला?
बता दें कि 5 सूत्री मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदर्शनकारियों पर राजभवन के पास पुलिस ने बल प्रयोग किया. पंचायत सचिवालय संघ अपनी 7 सालों से बकाया वेतन सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन धरने पर राजभवन के समक्ष बैठे. जहां से ये मुख्यमंत्री आवास घेराव करने निकले, जिसपर पुलिस प्रशासन ने इन्हें रोका. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने लाठीचार्ज कर इन्हें खदेड़ा. जिसमें कई प्रदर्शनकारियों को चोट आयी.
क्या है मांग?
इनकी 5 सूत्री मांगों में 7 सालों से बकाया वेतन मानदेय दिया जाए और समायोजन के साथ-साथ नियमितीकरण और हम पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सचिवालय सहायक किया जाए.