बलियापुर (धनबाद) : बलियापुर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 60-40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर झारखंड का स्थाई निवासियों को नौकरी की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा 10 जून 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान किया। शनिवार को बलियापुर चौक में झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन द्वारा पूरा बाजार को बंद कर दिया गया। बंदी का असर काफी हद तक नजर आए स्टूडेंट्स द्वारा बलियापुर चौक को पूरी तरह से जाम कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दी गई।
पहले सुबह से ही बलियापुर चौक को घेराबंदी कर स्टूडेंट्स ने चौराहे को गोलबंद कर आवागमन बाधित किया। इस दौरान चौराहे से लेकर बाइक सवार से लेकर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया। वहीं झारखंड स्टेटस स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार स्थानीय नीति लागू नहीं करता है तब तक स्टूडेंट द्वारा पूरे झारखंड में आंदोलन का एक विशाल रूप होगा। झारखंड बंद का आह्वान दो दिवसीय है। जिसमें 10 जून से लेकर 11 जून तक प्रभावित रहेगा। इस दौरान आवश्यक दुकानों के अलावा तमाम दुकानें बंद रहेगी। इसका खासा असर देखने को मिला राशन दुकान, दूध दुकान एवं मेडिकल सुविधाओं को अलावे तमाम दुकानें बंद रहे।