Desk. क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अपनी याचिका में हसीन जहां ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सत्र न्यायालय की रोक को बरकरार रखा गया था।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 2014 में हुआ था। शादी के कुछ सालों बाद हसीना जहां ने शमी पर कई तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने शमी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने के आरोप लगाए। अब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में फिर से उन्होंने यह आरोप दोहराए हैं।
हसीन जहां ने कहा है कि क्रिकेट टूर में रहने के दौरान शमी ने वेश्याओं से संबंध बनाए। इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की। दहेज की भी मांग की। मोहम्मद शमी लगातार इन आरोपों को झूठा बता कर इनका विरोध करते रहे हैं।