साउथ अफ्रीका में खेली जा रही महिला विश्व कप टी-20 के अपने चौथे और अंतिम ग्रुप स्टेज मैच में आज टीम इंडिया की भिड़ंत आयरलैंड वीमेंस टीम से होगी. पिछले मैच में इंग्लैंड के हाथों 11 रनों से मिली हार के बाद आज टीम इंडिया के लिये जीत जरुरी है. अगर आज टीम आयरलैंड को हरा देती है तो फिर ग्रुप दो से उसका सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा. भारत ने अबतक खेले 3 मैच में दो में जीत दर्ज की है, जिसमें उसने पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज को हराया है, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करें. तो इनके बीच खेले गए एकमात्र टी-20 मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 52 रनों के बड़े अंतर से हराया था.