Desk. भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से विवाद पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर बजरंग पुनिया सहित कई पहलवानों ने फिर से धरना शुरू कर दिया है। इन पहलवानों का कहना है कि जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, तब तक वह भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे।
भारतीय कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण सिंह से विवाद पर पहलवानों का जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन जारी है। दूसरी बार विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक धरने पर बैठे हुए हैं। पहलवानों ने कहा कि हमने दो दिन पहले पुलिस थाने में कंप्लेन की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं मामले के ढाई महीने हो घए, लेकिन कमिटी का कोई फैसला नहीं आया है।
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगा है। दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत की गई है। पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी एफआइआर दर्ज नहीं की गयी है। जानकारी के अनुसार पिछले प्रदर्शन के दौरान खिलाड़ियों को मिले आश्वासन पर अब तक कार्रवाई न होने से पहलवान नाराज हैं।