Desk. 7 जून से द ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसको लेकर दोनों ही देश के खिलाड़ियों में उत्साह है। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट में अबतक कुल 106 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 32 मैच में जीत और ऑस्ट्रेलिया को 44 मैच में जीत मिली है। 29 टेस्ट मैच ड्रा हुए हैं और 1 टेस्ट मैच टाई रहे थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 1947 में खेला गया था।
इन दोनों के बीच सालों से टेस्ट में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी, जो भारतीय टीम ने 2-1 जीत लिया था। उसके बाद अब दोनों टीमे लंदन के द ओवल स्टेडियम में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
कौन किस पर भारी?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टेस्ट क्रिके़ट में 106 मैच हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि टीम इंडिया ने 32 मैचों में जीत दर्ज की है। 29 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं और एक मुकाबला टाई हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच अपने घर में खेलते हुए जीते है और वहीं 14 मैच बाहर खेलते हुए जीते हैं। जबकि भारत ने 23 घरेलु मैदान पर और 9 घर के बाहर जीते हैं। ऐसे में ओवरऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है।