Desk. यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जान से मारने की धमकी मिली है। मंत्री को उनके दफ्तर के सरकारी फोन पर अलग-अलग नंबरों से कॉल कर मारने की धमकी दी गई है। इससे पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में लखनऊ के हजरत गंज थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को चार अलग-अलग अनजान नंबरों से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है। ये फोन उनके दफ्तर में 19 अप्रैल को आए थे। इनमें से तीन मोबाइल नंबर और एक बेसिक नंबर बताया जा रहा है। इस मामले में 25 अप्रैल को डाक से हजरतगंज थाने में शिकायत भेजी गई थी और 3 मई को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक 19 अप्रैल को कैबिनेट मंत्री के दफ्तर में सरकारी फोन पर चार अलग-अलग नंबरों से फोन आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस अब उन नंबरों की जांच में जुट गई है, जिनसे ये फोन कॉल किए गए हैं। पुलिस ने इन नंबरों की कॉल डिटेल्स भी मंगाई है। नंबरों के आधार पर पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।