झारखंड,रकुंडा हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, घटना को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी.भुरकुंडा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा गया. इस की सूचना गुप्त से मिलने पर भुरकुंडा पुलिस ने अपनी जांच शुरु पर दी थी.और कामयाबी भी मिली ,14-6-2023 को संध्या करीब 7:30 गस्ती पदाधिकारी एसआई मयंक प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति हथियार के साथ मोटरसाइकिल से सयाल से भुरकुंडा मत कमा चौक की ओर जा रहा है।
एसआई मयंक प्रसाद के दिशा निर्देश पर कामयाबी
भुरकुंडा पुलिस ने आज फैंस वार्ता करके बताया कि दिनांक इस सूचना को वरीय पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर दोमुहानी पुल के पास वाहन चेकिंग लगाया गया ।उसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से सयाल की ओर से आता दिखा जिसे इशारा देकर रोकने का प्रयास किया गया। तो वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस द्वारा दौड़ाकर पकड़ा गया। उसकी तलाशी लेने के बाद उक्त व्यक्ति के पास से एक देसी रिवाल्वर एक जिंदा कारतूस 7 पॉइंट 65 एमएम का गोली एक खोखा पाया। जिसके पश्चात वक्त युवक की जांच पड़ताल की गई जिसमें व्यक्ति का नाम राजू उर्फ राकेश कुमार उम्र करीब 20 वर्ष पिता स्वर्गीय मनमोहन सिंह ग्राम टिपला सयाल का रहने वाला है। अन्य संबंधित व्यक्तियों के विरोध में छापेमारी जारी है ।
ये भी पढ़ें :- समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी में सरकार, इनसे मांगे सुझाव, जानिए क्यों लग रहा इतना समय ?










