रांची- झारखंड समेत पूरे देश में अब होली का खुमार लोगों पर चढ़ने लगा है. स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी होली में बंद हो रहे हैं लिहाजा संस्थानों को बंद करने से पहले होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूल, कॉलेज के छात्र होली खेल रहे हैं. रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी यूनिवर्सिटी में भी होली मिलन समारोह हुआ.
यूनिवर्सिटी कैंपस में रंग, गुलाल
राजधानी रांची के विभिन्न स्कूल कॉलेजों में होली की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं के बीच होली खेलकर अपने अपने घर जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर के बाहर विश्वविद्यालय की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. इस होली मिलन समारोह में छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली. लोग आपस में अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी और होली के गानों पर एक साथ छात्र-छात्राओं ने डांस किया.