रांची. 11 अप्रैल को हुए सचिवालय घेराव प्रदर्शन के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्तों में 18 नाम और जोड़े गये हैं। इस मामले में पूर्व सीएम समेत 41 लोगों को पहले ही नामजद आरोपी बनाया गया है। वहीं प्रदर्शन के दौरान हुई पत्थरबाजी और उपद्रव की घटना को लेकर पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को तलब किया है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए दीपक प्रकाश को 22 अप्रैल को धुर्वा थाना बुलाया है।
अप्राथमिकी अभियुक्त में 18 नाम और जोड़े गये
11 अप्रैल को हुए सचिवालय घेराव प्रदर्शन के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त में 18 नाम और जोड़े गए। इसमें दीपक प्रकाश, आदित्य साहू, अन्नपूर्णा देवी, ढुलू महतो, सी पी सिंह, नवीन जायसवाल, जयंत सिन्हा, समरी लाल, यदुनाथ पांडेय, शिव शंकर उरांव, रविन्द्र राय, प्रदीप वर्मा, बी. डी राम, आशा लकड़ा, किसलय तिवारी, अशोक बड़ाईक, शशिभूषण मेहता और जे बी तुबिद का नाम शामिल है।
पूर्व सीएम समेत 41 लोग नामजद आरोपी
इस मामले में मंगलवार देर रात कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान पर धुर्वा थाना में झारखंड के 2 पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास, 5 सांसद संजय सेठ, डॉ निशिकांत दुबे, समीर उरांव, सुनील कुमार सिंह, अर्जुन मुंडा एवं विधायक अमित मंडल एवं विरंची नारायण सिंह समेत 41 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।