रांची : रांची में ईद को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। ईद को लेकर लोग रात भर खरीदारी करते हैं, इसलिए कई रास्ते में आवाजाही बदले गये हैं। मेन रोड अंजुमन प्लाजा से डेली मार्केट तक ईद का बाजार लगता है। आज रातभर खरीदारी चलती है। ट्रैफिक पुलिस ने मेन रोड में वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।
ये रास्ते रहेंगे बंद
रूट डायवर्ट के अनुसार सिटी बस, चारपहिया और तीनपहिया वाहनों को सर्जना चौक से मिशन चौक, कर्बला चौक, बहू बाजार, मुंडा चौक होते हुए सुजाता चौक जाना होगा। मेन रोड से होते हुए सुजाता चौक पहुंचना आज मुश्किल नहीं होगा। सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक छोटे वाहन पहले की तरह आ सकेंगे। डोरंडा की ओर से सिटी बस सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहू बाजार, कर्बला चौक व मिशन चौक होते हुए सर्जना चौक पहुंचेगी।
ईद के बाजार को लेकर बैठक में लिए गये फैसले
ईद के बाजार को लेकर बैठक में फैसले लिये गये हैं। सिटी एसपी शुभांशु जैन, ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक व डेली मार्केट थाना प्रभारी ने गुरुवार को आमलोगों के साथ बैठक की और बैठक में लोगों के लिए यह फैसला लिया, ताकि सड़क पर लोगों को परेशानी का सामना करना ना पड़े। लोगों से शांतिपूर्वक ईद मनाने की अपील की गयी।
34 जवान और चार दारोगा संभालेंगे ट्रैफिक व्यस्था
सुरक्षा की दृष्टि से इलाके में 34 जवान और चार दारोगा मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। राजधानी रांची में ईद के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं। शहर में कई जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। एसएसपी किशोर कौशल के आदेश पर शहर में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है़।
कहां कितनी फोर्स होगी तैनात
दो कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, इको, एसआइआरबी, आइआरबी, जैप-10 की महिला पुलिस, लाठी पार्टी, होमगार्ड, टियर गैस टीम, वाटर कैनन, वज्र वाहन सहित कई लेयर की सुरक्षा है। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाकों में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है। इसके अलावा शहर में जगह- जगह मजिस्ट्रेट भी तैनात रहेंगे।