महिला विश्व कप टी-20 का फाइनल रविवार को खेला जाएगा. मेजबान दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होगी. इंटरनेशन क्रिकेट के इतिहास में चोकर्स के नाम से फेमस दक्षिण अफ्रीकन टीम 1998 के पुरुष चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है.
1998 के बाद पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका
1998 का चैंपियन्स ट्रॉफी एक मात्र ICC ट्रॉफी भी है जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता है. उसके पहले और बाद में ज्यादातर ICC इवेंट में ये टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करती है और हार जाती है. पुरुष टीम अबतक वनडे विश्वकप के 4 सेमीफाइनल और 2 क्वार्टर फाइनल में हार चुकी है. वहीं टी-20 में दो बार सेमीफाइनल में पहुंचकर निराशा हाथ लगी. लेकिन अबकी बार सारी बदकिस्मती वाले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ अफ्रीकन वीमेंस महिला विश्व कप टी-20 के फाइनल में पहुंची हैं, अब ये पहली बार जीत का रिकॉर्ड बना पाती हैं या नहीं, ये तो रविवार को ही पता चलेगा.
अब टीम इंडिया के साथ जुड़ा बैडलक
2013 की चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के साथ भी ये बैडलक जुड़ गया है. वनडे के 2015 और 2019 के सेमीफाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा. टी-20 की बात करें तो 2014 में फाइनल में श्रीलंका से हाथों हार मिली, 2016 में सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज से हार. 2021 में ग्रुप स्टेज तो 2022 में सेमीफानल में टीम हारी. वहीं 2022 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. 2017 में चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने पस्त किया था. वहीं वीमेंस क्रिकेट की बात करें तो 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में फाइनल में इंग्लैंड से हार मिली. टी-20 में 2020 में फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार, 2023 के सेमीफाइनल में भी कंगारुओं ने हराया, इस से पहले 2018 में भी सेमी में हार से सामना करना पड़ा था. पुरुष हो या महिला दोनों ही टीमें बड़े मैचेज का प्रेशर हैंडल नहीं कर पा रही हैं.
ये भी पढ़ें: G20 के मेहमानों के स्वागत के लिये पतरातू तैयार, वीडियो में देखें शानदार नजारा