रांची: जी-20 की बैठक को लेकर राजधानी में जोरशोर से तैयारियां चल रही हैं. साइंस एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े विदेशी मेहमानों की टीम 1 मार्च को रांची पहुंचेंगे. 2 मार्च को रांची में ऊर्जा के स्थायी और वैकल्पिक स्रोतों पर चर्चा होगी. 3 मार्च को विदेशी मेहमान पतरातू पहुंचेंगे. सुबह 9 से 12 बजे तक ये 3 घंटे तक यहां झारखंड की कला, संस्कृति और खूबसूरती काे प्रकृति के बीच रहकर जानेंगे. टीम में 10 अतिथि देशों के वैज्ञानिक शामिल रहेंगे. 250 लोक कलाकारों का दल मेहमानों का स्वागत और मनोरंजन करेगा.
मंगाए गए लग्जरी बोट- बाइक
लेक में विदेशी मेहमानों के नौका विहार के लिए गुजरात से दो लग्जरी बोट मंगाए गए हैं, जिसमें सोफा होगा. म्यूजिक सिस्टम होगा. इसके साथ ही मुंबई से 65 सीटर क्रूज की व्यवस्था भी की जा रही है. वहीं 2 वाटर स्पोर्टस मोटर बाइक भी मंगवाया जा रहा है. साथ ही 4 मोटर बोट और 2 बनाना बोट के लिए भी महाराष्ट्र की ECST कंपनी से 7 साल का करार किया गया है. बता दें कि इसके पहले पतरातू डैम में राज्य सरकार की तरफ से 4 बोट चलाए जाते थे, जिसे अब रिटायर्ड कर दिया गया है. इस दौरान 22 फरवरी से 4 मार्च तक लेक रिसोर्ट आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा और 5 मार्च से आम लोगों के लिए खोला जाएगा.