रांची : इस वक्त बड़ी खबर सामने ये आ रही है कि ED के अधिकारियों ने बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानू प्रसाद को हिरासत में ले लिया है। बताया जाता है कि उन्हें रांची लाया जा रहा है। यह कार्रवाई उनके घर से कई सरकारी दस्तावेज बरामद होने के बाद ईडी की टीम ने की है। बतायाा जाता है कि जांच के दौरान ED के अधिकारियों के होश तब उड़े जब बड़गाई अंचल के कर्मचारी भानू प्रसाद के घर के एक कमरे का नजारा देखा। कमरे में सिर्फ जमीन से संबंधित कागजात ही रख हुए थे। जबकि इन कागजातों को अंचल कार्यालय में होना चाहिए था वो कागजात यहां कैसे थे इसे लेकर ईडी की टीम उनसे पूछताछ करेगी। बड़गाई अंचल के सीआई भानु प्रसाद के सिमडेगा स्थित पैतृक आवास सिमडेगा बस स्टैंड के समीप झूलन सिंह चौक पर स्थित है। घर के बाहर सीआरपीएफ की टीम भी मौजूद है।
रिम्स के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के टेक्नीशियन अफसर अली के घर पर भी छापेमारी
बरियातु निवासी रिम्स के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के टेक्नीशियन अफसर अली के घर पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। मामले में जो बात सामने आई है उसके अनुसार, अफसर अली खाली जमीन के कब्जे को लेकर कोलकाता से फर्जी डीड बनाकर उसे कब्जा करते थे इसी मामले में ईडी की टीम ने उनके आवास पर दबिश दी है। उनके घर से कोलकाता रजिस्ट्री ऑफिस के फर्जी स्टांप मिले हैं।
छवि रंजन समेत 22 ठिकानों पर रेड
बता दें कि रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन के अलावे राज्य के 22 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जमशेदपुर में छवि रंजन के कदमा स्थित फ्लैट के अलावे ईडी की टीम आजसू नेता और जमीन कारोबारी अशरफ खान के रांची में हिंदपीढ़ी गली नंबर 2 में अशरफ खान उर्फ चुन्नू खान के आवास, बड़गाई अंचल के सीआई भानू प्रसाद के सिमडेगा स्थित पैतृक, आवास, रिम्स के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के टेक्नीशियन अफसर अली के घर समेत हजारीबाग बगोदर मार्ग बीएसएफ मेरु चौक में प्रज्ञा केंद्र संचालित करने वाले भरत प्रसाद के आवास और परिसर में संचालित एसबीआई शाखा में भी ईडी छापेमारी कर रही है। जिन ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई चल रही है वहां पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है।