रांची. सचिवालय घेराव मामले में भाजपा के पांच सांसद और तीन विधायक समेत 41 नामजद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इसमें पूर्व सीएम का नाम भी शामिल है। बीती रात रांची के धुर्वा थाने में कार्यपालक दंडाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में भाजपा के पांच सांसद, तीन विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री सहित 41 नामजद व अन्य अज्ञात हजारों कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।
बता दें कि कल बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर रखी थी। बैरिकेडिंग तोड़ने के कारण पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। साथ ही बीजेपी सांसद समेत कई को हिरासत में ले लिया।