पटना : रामनवमी जुलूस यात्रा में भड़की हिंसा के बाद सासाराम और नालंदा धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। लोग अब घरों से निकल रहे हैं। क्षेत्र में कई जगहों पर पुलिस बल और अर्धसैनिकों की तैनाती गई है। जिसके कारण जन-जीवन सामान्य हो रही है। आज जुमे की नामाज को लेकर भी विभिन्न मस्जिदों के बाहर पुलिस बल को तैनात किया गया है। लेकिन इन सबके बीच अभी भी इस हिंसा को लेकर राजनीति और सियासी बयाबाजी नहीं रूक रही है।
पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं। विपक्षी पार्टी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। बिहार के 2 जिलों में जिस तरीके से हिंसा झड़प हुई है उसको लेकर लगातार विपक्ष के नेता नीतीश कुमार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं। जबकि इस घटना के बाद पुलिस-प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 170 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कराएं नीतीश कुमार
वहीं पटना पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने पूछा कि अगर केंद्र की रची हुई साजिश है तो आप जांच करवाइए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
बिहार में लगे राष्ट्रपति शासन
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि इनसे अपना खुद का जिला नालंदा संभल नहीं रहा है ये पूरे बिहार को क्या संभालेंगे। नालंदा के बिहार शरीफ 3 दिनों तक जलता रहा, लेकिन इनको कुछ भी पता ही नहीं है। हम लोग लगातार मांग कर रहे हैं कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लागू हो, इसके बाद ही कोई निष्कर्ष निकलेगा।