रांची. जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को सेना की गाड़ी में आग लग गई। इस हमले में 5 जवान शहीद हुए हैं। इसे सेना ने आतंकी हमला बताया है। वहीं आतंकी संगठन जैश समर्थित PAFF यानी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी हमले में पांच जवानों की शहादत पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख प्रकट किया है।
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में आतंकी हमले में शहीद होने वाले 5 अमर वीर जवानों की शहादत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। परमात्मा वीर जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। अमर वीर जवानों की शहादत को शत-शत नमन।’