पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन के मौके पर में ‘संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ-देश बचाओ’ राष्ट्रीय कन्वेंशन का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व विदेश मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज जब संविधान और लोकतंत्र की बुनियाद खतरे में है, तो हम सबको देश को बचाने के लिए एक बहुत निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी और इसके लिए व्यापक एकजुटता कायम करनी होगी. उन्होंने आज समय को भी आपातकाल की तरह बताया.
बीजेपी विरोधी दलों को एकजुट करने का लक्ष्य
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी से अलग होने के बाद उनका लक्ष्य है कि अधिक से अधिक बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट कर लोकसभा चुनाव में उतरा जाए. नीतीश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई में इनलोगों की कोई भूमिका नहीं थी, लेकिन आज आजादी की लड़ाई को भुनाने का प्रयास कर रहे हैं और नया इतिहास बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि देश में व्यापक विपक्षी एकता समय की मांग है. हम कांग्रेस के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. सभी मिलकर चले तो बीजेपी 100 के नीचे आ जाएगी
मोदी पर नहीं मुद्दे पर बात हो- तेजस्वी
इधर, आरजेडी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी पर नहीं मुद्दे पर बातचीत होनी चाहिए. बीजेपी माइंड सेट की मीडिया मुद्दा भटकाने का प्रयास करते रहती है. तेजस्वी ने बीजेपी-आरएसएस पर नफरत फैलाने और देश को बांटने वाली राजनीति करने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की धरती ने भाजपा के साथ उसी तरह का खेल खेला जो वह दूसरे राज्यों में करती है. हमारे पास अंबानी-अडानी नहीं है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस सम्मेलन से नई राहें निकलेंगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह के कारण पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में नहीं आ सके लेकिन उन्होंने अपना संदेश कन्वेंशन में भेजा, जिसे विधायक विनोद सिंह ने पढ़ा. हेमंत ने कहा कि केंद्रीय सरकार लगातार संघीय ढांचे पर प्रहार कर रही है. आरएसएस के लोग हिटलर की सारी योजनाओं को भारत में लागू करना चाहते हैं और देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने अडानी से मोदी सरकार की सांठगांठ की भी चर्चा की.